क्या आपके पास भी ATM Card नहीं है, जिसकी वजह से आपना Phone Pe UPI PIN Set नहीं कर पा रहे है,(Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye) तो हम, आपको बताना चाहते है कि, अब आपको अपने Phone Pe UPI PIN Set करने के लिए ATM Card की जरुरत भी नहीं हैं। क्योंकि अब आप बिना ATM Card के भी Phone Pay चला कर सकते है, और ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप बिना एटीएम कार्ड के भी पेमेंट कर सकते हैं। Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye अगर आप पूरा आर्टिकल पढ़ते हो तो आप बिना ATM के phone pay चला सकते हो। बिना एटीएम के फोन पे चलाने की संपूर्ण जानकारी नीचे जी गई हैं।
आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें?
क्या आप भी एटीएम कार्ड के बिना फोन पे का उपयोग करना चाहते हों,तो अब आप आधार कार्ड के साथ फोन पे का उपयोग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में। हम सभी आधार कार्ड का उपयोग करते हैं। Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye लेकिन काफी लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आइए इसके बारे में आपको बात करते हैं तो दोस्तों कुल मिलाकर यह है कि आधार कार्ड सामान्य तरीके से सभी लोगों के पास एवेलेबल होता है। इसी वजह से आधार के कार्ड माध्यम से आप फोन पे या किसी भी यूपीआई सिस्टम का उपयोग करने के लिए आपके पास केवल बैंक खाता होना जरूरी है।
Phone Pay क्या है?
फोन पे एक ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप है, जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पैसे की लेनदेन कर सकते हैं, और आप अपने पे फोन से मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, बिजली बिल पेमेंट आदि कर सकते हैं, फोन पे पूरे भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, इस ऐप का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई कर रहा है, इस ऐप को बनाने में यस बैंक का भी योगदान है।
भारत में अपना ही एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है, जिसे हम Unified payment interface (UPI) कहते हैं। Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye इसका उपयोग करने के लिए हमारे पास में एक Bank account तथा बैंक अकाउंट में एक Mobile number जिसे हम प्रयोग करते हैं। वह जुड़ा होना चाहिए और हमारे पास में उस Bank account का Debit card अवश्य होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- मोबाइल ऐप से लोन प्राप्त करें मात्र 5 मिनट में Loan Ke Bare Mein Jankari
Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिना एटीएम के फोन पे चलाना बताएंगे। जब भी आप फ़ोन पे खाता खोलना चाहते हैं, तो आप फ़ोन पे का उपयोग करके एक खाता बना सकते हैं। Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye जब आप लेन-देन करना चाहते हैं, तो आप अपने नंबर का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं, उस समय आपको एक UPI पिन की आवश्यकता होती है। ताकि ATM KE BINA APKO UPI PIN NAHI MIL SAKEGA तो PAYTAM भुगतान बैंक या एयरटेल भुगतान बैंक का उपयोग करके पिन करने के लिए यूपीआई प्राप्त कर सकते हैं।
लेन-देन करने के लिए सबसे पहले आपको UPI पिन की आवश्यकता है। ताकि आपको एक पेटीएम खाता बनाना होगा और फिर एक पेटीएम बचत खाता खोलना होगा। फिर आपको पेटीएम ऐप का उपयोग करके डेबिट कार्ड के लिए अनुरोध करना होगा।
यह भी पढ़े:- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना पंचायत वाइज लिस्ट जारी, यहां से देखे अपना नाम
How To Use Phone Pay Without ATM/Bina ATM phonepe Kaise chalaye
PhonePe चालू करने से पहले आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। यदि आधार कार्ड नहीं है तो आप आधार नंबर से कर सकते है, तो सबसे पहले Phonepe अकाउंट बनाएंगे। यदि अकाउंट open है तो ठीक है नहीं तो Phonepe install करे, अब बैंक से लिंक mobile नंबर दर्ज करे, इसके बाद login पर क्लिक करे। इसके अलावा एक और App Install करेगें।
- Bhim अप्प को install करे।
- बैंक से लिंक Mobile नंबर से Register करे।
- इसके बाद Passcode सेट करे।
- Add Bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब नीचे Bank अकाउंट ऑप्शन पर टैब करे।
- इसके बाद बैंक नाम खोजे।
- अब अपने बैंक नाम पर क्लिक करे।
- Bank अकाउंट नंबर Select करे।
- YES बटन पर क्लिक करे।
- अब आपका बैंक Account भीम UPI मे जोड़ चुका है (Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye) किन्तु pin बनाने के लिए बैंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद Set UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Aadhar Number ऑप्शन सिलेक्ट करे।
- अब proceed बटन पर क्लिक करे।
- दुबारा Accept बटन पर प्रेस करे।
- आधार कार्ड का लास्ट 6 अंक दर्ज करे।
- Confirm बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके Register मोबाइल नंबर पर और आधार से लिंक नंबर पर OTP आयेगा, उसे दर्ज करे।
- उसके बाद न्यू UPI PIN दर्ज करे।
- दुबारा न्यू पिन enter करे।
- अब हमारा UPI PIN बन चुका है यदि हमे Phonepe इस्तेमाल करना है तो Phonepe Account खोले।
- Profile icon पर क्लिक करे।
- अब Add New Bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अपना बैंक सिलेक्ट करे।
अब आपका अंतिम रूप से फोन पै अकाउंट बन चुका हैं। Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye अब आप फोन पर के माध्यम से पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
Phonepay | Click Now |
Telegram | Channel Link |
Group Link |
बिना एटीएम कार्ड के फोनपे का उपयोग कैसे करें?
बस आपको अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोन-पे (PhonePe) ने आधार कार्ड से यूपीआई रजिस्ट्रेशन की सुविधा देकर इस प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है. अब फोन पे ऐप पर नए यूज़र्स आधार कार्ड (Aadhaar Card) और ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP Verification) के जरिए यूपीआई एक्टिवेट कर सकते हैं
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई कैसे शुरू करें?
बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी बनाने के लिए आवश्यक चीजे (Create UPI ID Without ATM Card Things Required) बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर, आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर से UPI App अकॉउंट बनेगा, पंजीकृत मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए।
बिना डेबिट कार्ड के फोनपे में यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें?
यदि आप अपने किसी भी बैंक खाते के लिए UPI पिन भूल गए हैं, तो आप इसे PhonePe ऐप में रिसेट कर सकते हैं। PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। अपनी दाईं ओर स्क्रॉल करके Payment Methods/भुगतान माध्यम सेक्शन में उस बैंक खाते का चयन करें जिसके लिए आप UPI पिन रिसेट करना चाहते हैं।