नमस्कार साथियों! जैसा की हम सभी को पता है की सभी दुरसंचार कंपनियों ने अपने नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किये है। सभी टेरीफ़ कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए गए है। आज हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान बढ़ाएंगे जिससे आप कम खर्च में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने सभी टेरीफ़ कंपनियों से अलग व सस्ते रिचार्ज प्लान जारी किये है।
बीएसएनएल द्वारा जारी सभी सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी बीएसएनएल की तरफ जाना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें।
बीएसएनएल न्यू रिचार्ज प्लान
सरकारी टेलिकॉम व दूरसंचार कम्पनी भारत निगम लिमिटेड ने अपने नए रिचार्ज प्लानस लॉन्च किये है जिसमें 107 रुपये से लेकर 1499 रुपए तक के प्रीपेड रिचार्ज प्लानस सम्मिलित है। यदि आप भी कम खर्च में सस्ता रिचार्ज प्लान करवाना चाहते है तो आप बीएसएनएल की तरफ जा सकते है। यदि आप भी पुराने व बड़े-बड़े रिचार्ज प्लानस से ऊब चुके है या परेशान हो चुके है तो आप बीएसएनएल के 229 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तरफ जा सकते है।
बीएसएनएल के सस्ते प्लान
आप सभी जानते है की जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया आदि ने अपने पुराने प्लानस की जगह नए रिचार्ज प्लानस लॉन्च किये है जो बहुत ही महंगे है। परन्तु भारत संचार निगम लिमिटेड ने अभी भी अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लानस ही जारी किये है। आज हम आपको इनमें से कुछ प्लानस की जानकार प्रदान करेंगे।
BSNL Rs 229 Prepaid Recharge Plan
बीएसएनएल का सबसे सस्ता व किफायती रिचार्ज प्लान 229 रुपए का है जो प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रदान की गई है। अब आप बिना किसी टेन्सन के इस रिचार्ज प्लान के साथ अपने दोस्तों, फॅमिली मेम्बर्स व अन्य वर्कर आदि के साथ बात कर सकते है। इस रिचार्ज प्लान में आपको कंपनी द्वारा प्रतिदिन 2GB देता दिया जाता है जिससे आप इंटरनेट पर विडिओ गेम, सोशल मीडिया, ओत्त प्लेट फॉर्म्स आदि पर मनोरंजन कर सकते है।
फ्री लैपटॉप योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरु, One Student One Laptop Yojana 2024 देखें सम्पूर्ण जानकारी।
इसके अलावा फ़िल्म देखने, लाइव विडिओ गेम, ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन विडिओ या अन्य एंटेरटेन्मेंट के कार्य कर सकते है, इसके लिए आपको इंटरनेट की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इन सभी के अलावा आपको इस रिचार्ज प्लान में Arena Mobile Gaming by Onmobile Global Ltd की तरफ से गेमिंग बेनिफिट भी प्रदान किये जाते है। इसका मतलब अब आप आसानी से मनोरंजन कर इसका लुफ्ट उठा सकते है।
एक माह की वैलिडिटी
सामान्यतः सभी कम्पनियों की तरह बीएसएनएल के भई सभी रिचार्ज प्लान 28 दिन के या फिर अधिक दिनों के होते है परन्तु यह रिचार्ज प्लान पूरे 1 माह का होता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको परे 1 महीने की वैलिडीटी मिलती है, अर्थात यदि आप 1 जुलाई को अपना रिचार्ज करवाते है तो अगले माह की 1 तारीख अर्थात 1 अगस्त को आपका रिचार्ज प्लान खत्म होगा।
इस प्लान से आपको हर माह एक ही तारीख को रिचार्ज करवाना पड़ेगा आपको अलग-अलग दिनों में रिचार्ज करवाने की समस्या नहीं होगी। इस रिचार्ज प्लान के अलावा अन्य रिचार्ज प्लानस की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।
BSNL Recharge Plans Details
BSNL Recharge Plans | Data | Validity | Price |
---|---|---|---|
10GB Data for 20 Days Pack | 10GB | 20 Days | ₹118 |
26GB Data for 26 Days Plan Extension Pack | 26GB | 26 Days | ₹153 |
2GB/DAY Data for 30 Days Plan Extension Pack | 2GB/DAY | 30 Days | ₹199 |
2GB/DAY Data for 54 Days Pack | 2GB/DAY | 54 Days | ₹347 |
3GB/DAY Data for 84 Days Pack | 3GB/DAY | 84 Days | ₹599 |
2GB/DAY Data for 160 Days Plan Extension Pack | 2GB/DAY | 160 Days | ₹997 |
₹1,999 for 30 Days Plan Extension Pack | NA | 365 Days | ₹1,999 |
2GB/DAY Data for 395 Days Plan Extension Pack | 2GB/DAY | 395 Days | ₹2,399 |
₹7.47 Talktime Pack | NA | NA | ₹10 |
₹11 for 30 Days International Roaming Pack | NA | 30 Days | ₹11 |
उपरोक्त प्लानस के अलावा अन्य रिचार्ज प्लानस की जानकारी आप सरकारी टेलिकॉम व दूरसंचार कम्पनी भारत निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।