Intelligence Bureau Vacancy 2024: खुफिया विभाग में निकली 660 पदों पर भर्ती, 10वीं कर सकेंगे आवेदन

हैलो दोस्तों! क्या आप भी इंटेलिजेंस ब्यूरो की भर्ती का इंतजार कर रहे थे, यदि हाँ तो अब आपका इंतजार समाप्त हो गया है क्योंकि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACJIO, JIO, SA व अन्य पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है। IB/BOI (बॉर्डर ऑपरेशन इन्सीट्यूट) द्वारा 30 मार्च 2024 को ग्रूप B व ग्रूप C के अनेक पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें 660 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई।

Intelligence Bureau Vacancy 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें आवेदन के लिए नोटिफ़िकेशन जारी होने के बाद 60 दिन का समय दिया गया है। यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो दी गई समयावधि से पहले आवेदन जमा कर देवें। आज के इस लेख में हमारे द्वारा इस भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। अतः आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

IB चयन प्रक्रिया

यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन कर रहे है तो आपको बता दे की इसमें चयन के लिए लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के तीन राउंड शामिल है। इन सभी राउंड के लिए आपको अलग-अलग अंक दिए जायेंगे जिससे अंत में आपको इन तीनों राउंडों के अंकों के आधार पर पद दिए जायेंगे। उम्मीदवार इसके बारे में अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in/ पर जाकर देख सकते है।

IB Vacancy 2024 Qualification

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यताएंअनुभव
JIO-1 एग्जीक्यूटिव 12010वीं पास या उसके समकक्षइस्के समकक्ष पद पर 5 वर्ष का अनुभव
JIO-2 एग्जीक्यूटिव 17010वीं पास या उसके समकक्षइस्के समकक्ष पद पर 5 वर्ष का अनुभव
SA एग्जीक्यूटिव 10010वीं पास या उसके समकक्षखुफिया कार्य में फील्ड अनुभव
ACIO-1 एग्जीक्यूटिव 80स्नातक की डिग्रीदो वर्ष तक खुफिया या सुरक्षा कार्य में कार्यरत
ACIO-2 एग्जीक्यूटिव 136स्नातक की डिग्रीदो वर्ष तक खुफिया या सुरक्षा कार्य में कार्यरत
JIO-2 टेक्नोलॉजी 8टेक्निकल क्षेत्रों में डिग्री/डिप्लोमा
JIO-1 MT 2210वीं पास के साथ वेद्य ड्राइविंग लाइसेंस 1 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव
ACIO-2 सिविल वर्क3टेक्निकल या बेचलर इंजीनजीनियरिंग डिग्री
PA512वीं पासलेवल 4 में कम से कम 10 सल का अनुभव
केयरटेकर5लेवल 4 में कम से कम 5 साल के वर्क एक्सपीरियंस के साथ ग्रूप सी कर्मचारी
हलवाई 1010वीं पास के साथ केटरिंग डिप्लोमाकिसी भी सरकारी विभाग में 2 वर्ष का हलवाई का अनुभव
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर 1प्रिंटिंग प्रेस की दक्षता के साथ प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर के पद पर होना
IB Vacancy 2024 Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आवश्यक आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी इसके साथ सलग्न करके निर्धारित पत्ते पर दी गई समयावधि के भीतर भेजे। इस आवेदन फॉर्म को डाक के माध्यम से इसके आधिकारिक पत्ते पर 28 मई 2024 से पहले भेज दे अन्यथा आप इस भर्ती में आवेदन से वंचित रह सकते है।

आधिकारिक एड्रैस:- संयुक्त उप निदेशक/G-3, इंटेलिजेंट ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर, 35 SP मार्ग, बापूधाम, नई दिल्ली-110021

NOTE:- आधिकारिक नोटिफिकेशन व आवेदन PDF आप इंटेलिजेंट ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है।

Intelligence Bureau Vacancy Payscale

  • JIO-1 एग्जीक्यूटिव (LVL 5) – रु 29,200 – 92,300
  • JIO-2 एग्जीक्यूटिव (LVL 4) – रु 25,500 – 81,100
  • SA एग्जीक्यूटिव (LVL 3) – रु 21,700 – 69,100
  • ACIO-1 एग्जीक्यूटिव (LVL 8) – रु 47,600 – 1,51,100
  • ACIO-2 एग्जीक्यूटिव (LVL 7) – रु 44,900 – 1,42,400
  • JIO-2 टेक्नोलॉजी (LVL 4) – रु 25,500 – 81,100
  • JIO-1 MT (LVL 5) – रु 29,200 – 92,300
  • ACIO-2 सिविल वर्क (LVL 7) – रु 44,900 – 1,42,400
  • PA (LVL 7) – रु 44,900 – 1,42,400
  • केयरटेकर (LVL 5) – रु 29,200 – 92,300
  • हलवाई (LVL 3) – रु 21,700 – 69,100
  • प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर (LVL 2) – रु 19,900 – 63,200

मेट्रो में निकली 439 पर भर्ती, Metro Rail Vacancy 2024 अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

आईबी एसीआईओ 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

आईबी एसीआईओ 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आप भर्ती के आधार पर पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी व दस्तावेजों को सलग्न करके दिए गए आधिकारिक एड्रेस पर डाक के माध्यम से भेज दे।

Leave a Comment