RSSC Sports Coach Recruitment 2023: राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान राज्य क्रीड़ा पार्षद विभाग की ओर से स्पोर्ट्स कोच का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। RSSC Sports Coach Recruitment 2023 राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) द्वारा नई भर्ती का आयोजन किया जा रहा है इसके अनुसार प्रशिक्षक ग्रेड तृतीय (स्पोर्ट्स कोच) के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा हैं। स्पोर्ट्स कोच हेतू विभाग की ओर से कुल 128 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार अन्तिम तिथि से पहले आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से कर सकते हैं। इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023

RSSC Sports Coach Recruitment Notification 2023

राजस्थान राज्य खेल परिषद् (RSSC) के द्वारा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए कुल 128 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Rajasthan Sports Coach Bharti 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की विभाग की ओर से आवदेन शुरु 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। वे पात्र उम्मीदवार जो RSSC Sports Coach Recruitment Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार की नई-नई जानकारियां सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 in Hindi

विभाग का नाम Rajasthan State Sports Council (RSSC)
पद का नाम Coach Grade-3
सत्र 2023-24
कुल पद 128
सैलेरी/ पे स्केल Rs. 56100- 177500/- (Level-10)
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
नौकरी का स्थान Rajasthan
कैटेगरी RSSC Sports Coach Recruitment 2023
आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर 2023

यह भी पढ़े:-

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Latest Notification

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए आवेदन 01 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चूके हैं। एवं ऑफलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2023 तक किए जाएंगे। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के ऑफलाइन आवेदन पत्र नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है। Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023 अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन को देखें। नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर ही ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करें।

Age Limit Of Rajasthan Sports Coach Recruitment Vacancy 2023

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। इसका अतिरिक्त आरक्षित वर्गों से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष
  • आयु की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

Application Fee Of Rajasthan Sports Coach Recruitment 2023

राजस्थान खेल प्रशिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदक करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यार्थी को ₹500 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही SC/ST/OBC/MBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹250 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ड्राफ्ट (डीडी) के माध्यम से करना होगा।

  1. General Rs. 500/-
  2. OBC/ EWS/ SC/ ST/ MBC Rs. 250/-
  3. Mode of Payment Demand Draft (DD)

Rajasthan Sports Coach Category Wise Posts

वर्ग सामान्य सामान्य महिला विधवा परित्यक्त कुल पद
GEN 23 09 03 01 36
SC 18 07 02 00 27
ST 14 06 01 00 21
OBC 13 05 02 00 20
MBC 05 02 00 00 07
EWS 11 05 01 00 17
कुल पद 84 34 9 1 128

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Last Date

राजस्थान खेल परिषद द्वारा राज्य खेल क्रीड़ा परिषद स्पॉट कोच भर्ती 2023 का ऑफलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 128 पद जारी किए गए हैं। RSSC Sports Coach Recruitment 2023 जैसे कुश्ती, साइकिलिंग, हॉकी, जूडो, एथलेटिक्स, क्रिकेट, तीरंदाजी तैराकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेनिस, कबड्डी, वुशु, फुटबॉल, खो-खो, हैंडबॉल, तायक्वोंडो, जिमनास्टिक, शूटिंग, भारोत्तोलन, टेबल-टेनिस, मुक्केबाजी पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके ऑफलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किए जाएंगे।

Sports Coach Recruitment 2023 Vacancy Deteils

पद का नाम कुल पद
Wrestling 1313
Cycling 0505
Hockey 0606
Cricket 0202
Athletics 1818
Archery 0505
Judo 0505
Swimming 0404
Basketball 0505
Basketball 0505
Tennis 0505
Kabaddi 0707
Volleyball 0505
Wushu 0404
Badminton 0505
Football 0404
Kho – Kho 0404
Gymnastic 0606
Handball 0606
Taekwondo 0202
Shooting 0202
Table- Tennis 0404
Weightlifting 04
Boxing 07

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 Educational Qualification

राजस्थान स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार रखी गई है

  1. Diploma in Coaching from NS NIS Patiala, SAI, etc. OR
  2. Participation in Olympic/ Asian Games/ World Cup/ World Championship with Certificate Course in Coaching. OR
  3. Senior National Medalist with Graduation

How To Apply RSSC Sports Coach Recruitment 2023

क्या आप भी राजस्थान खेल परिषद विभाग की ओर से जारी किए गए स्पोर्ट कोच भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, RSSC Sports Coach Recruitment 2023 तो आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेटस स्टेप दी गई है। इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले RSSC Sports Coach की ऑफिशियल वेबसाइट से नोटीफिकेशन डाऊनलोड करें।
  • फिर RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।
  • Write on the envelope containing the application form “Application for the Post of Coach Grade-III” Send the application form to the address “The Secretary, Rajasthan State Sports Council, Sawai Mansingh Stadium, Janpath Behind Jawan Jyoti, Jaipur- 302015”

Importent Links

Official NotificationDownload
Official Websiterssc.in
Telegram Channel Link
WhatsAppGroup Link

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं

RSSC Sports Coach Recruitment 2023 कुल कितने पदों पर आई है?

आरएसएससी स्पोर्ट्स कोच भर्ती 2023 के लिए कुल 128 पदों पर आवेदन मांगे गए है।

Leave a Comment