National Rural Mission Vacancy 2024: 3824 पदों पर निकली भर्ती, 12th पास युवाओं के पास शानदार मौका

मध्य प्रदेश के युवा साथियों के लिए एक बहुत बड़ी वैकेंसी की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (NRRMS) के द्वारा मध्य प्रदेश वासियों के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (डीडीयू-आरआईडी) की परियोजना के अंतर्गत 3825 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़े।

National Rural Mission Vacancy 2024
National Rural Mission Vacancy 2024

NRRMS वैकेंसी क्या है

NRRMS अर्थात National Rural Recreation Mission Society द्वारा 12 मार्च 2024 को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें इस भर्ती के बारे में जानकारी दी गई। NRRMS द्वारा डीडीयू-आरआईडी द्वारा चलाई जा रही परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा साथियों के लिए इस भर्ती में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 16 मार्च 2024 से प्रारंभ हो गए है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।

NRRMS वैकेंसी में आवेदन हेतु आवश्यक योग्यताएं

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी द्वारा जारी की गई भर्ती में आवेदन हेतु निम्न योग्यताएं आवश्यक है-

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक न्यूनतम 10वीं पास होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा पदों के अनुसार आपके पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री का होना भी आवश्यक है।
  • कंप्युटर से सम्बन्धित पदों के लिए कंप्युटर क्षेत्र डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • इसमें आवेदन सीमा 18 वर्ष से 43 वर्ष के मध्य रखी गई है। पदों के अनुसार आयु सीमा भिन्न-भिन्न हो सकती है।

National Rural Mission Vacancy 2024

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी द्वारा इस वैकेंसी के अंतर्गत अलग-अलग पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए पदों की संख्या, पद का स्तर, आयु सीमा व सैलरी भिन्न-भिन्न है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है-

S.R. Numberपद का नामपद का स्तरपदों की संख्याआयु सीमासैलरी
1जिला परियोजना अधिकारी
(District Project officers)
जिला स्तर5223 से 43 वर्ष31,760/-
2लेखा अधिकारी
(Accounts Officer)
जिला स्तर7822 से 43 वर्ष27,450/-
3तकनीकी सहायक
(Technical Assistant)
जिला स्तर11021 से 43 वर्ष25,750/-
4डाटा प्रबंधक
(Data Manager)
तहसील स्तर21321 से 43 वर्ष23,350/-
5एमआईएस प्रबंधक
(MIS Manager)
तहसील स्तर34821 से 43 वर्ष21,650/-
6एमआईएस सहायक
(MIS Assistant)
तहसील स्तर51718 से 43 वर्ष19,650/-
7बहु-कार्यण अधिकारी
(Multi-Tasking Official)
तहसील स्तर47918 से 43 वर्ष18,450/-
8कंप्यूटर ऑपरेटर
(Computer Operator)
ग्राम पंचायत या
ग्राम पोस्ट
71718 से 43 वर्ष18,250/-
9क्षेत्र समन्वयक
(Field Coordinator)
ग्राम पंचायत या
ग्राम पोस्ट
69818 से 43 वर्ष18,250/-
10फैसिलिटेटर
(Facilitators)
ग्राम पंचायत या
ग्राम पोस्ट
61318 से 43 वर्ष17,750/-
National Rural Mission Vacancy 2024

आधिकारिक नोटिफिकेशन

इस भर्ती से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन की सहायता से प्राप्त कर सकते है। आधिकारिक नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए National Rural Mission Vacancy Official Notification Download के ऑप्शन से डाउनलोड कर सकते है।

<< National Rural Mission Vacancy Official Notification Download >>

बैंक में 7वीं पास के लिए सीधी भर्ती BOB Peon Vacancy 2024 अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन।

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन के लिए आप निम्न प्रक्रिया की सहायता ले सकते है-

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाना है।
  • यहाँ पर आप स्टेट सलेक्ट करने के ऑप्शन में मध्य प्रदेश को सलेक्ट करे।
  • नए पेज में दिए गए आवेदन के ऑप्शन पर जाए।
  • अब पूछी गई जानकारी भरकर आवश्यक सभी दस्तावेजों को अपलोड करे।
  • इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • निर्धारित की गई आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • सामान्य/ओबीसी/एमओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 350/- रुपये तथा एससी/एसटी वालों के लिए आवेदन फीस 250/- रुपये निर्धारित की गई है।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले पुनः जाँच ले क्योंकि बाद में इसमे बदलाव किया जाना असंभव है।
  • इस प्रकार आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते है।

NRRMS Vacancy Details

आर्टिकल का नाम National Rural Mission Vacancy 2024
भर्ती का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी भर्ती
पदों की संख्या3825
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की तिथि 16 मार्च 2024 से 5 अप्रैल 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.nrrmsvacancy.in
डायरेक्ट आवेदन लिंकwww.nrrmsvacancy.in
NRRMS Vacancy 2024

Leave a Comment